
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: पुलिस कप्तान अजय सिंह को मिली गुप्त सूचना पर सहसपुर स्थित एक फैक्ट्री में बड़ी छापेमार कार्रवाई की गई। इस छापेमारी में “ग्रीन हर्बल कंपनी” में अवैध रूप से ड्रग्स बनाने का खुलासा हुआ।

छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में नार्को ड्रग्स बरामद हुई है। इन ड्रग्स का उत्पादन और वितरण अवैध रूप से किया जा रहा था। इस मामले में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है।

जिनसे पूछताछ की जा रही है। गोपनीय सूचना पर कार्रवाई एसएसपी अजय सिंह की सूचना और टीम की कड़ी निगरानी के कारण संभव हो सकी।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के जरिए यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस अवैध नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। साथ ही, यह भी जांच हो रही है कि ये ड्रग्स कहां से लाई जा रही थी और इन्हें कहां सप्लाई किया जा रहा था। प्रशासन की कार्रवाई ड्रग्स के अवैध कारोबार के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है।