पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: देहरादून में बीती रात एक नशे में धुत कार चालक ने पुलिस बैरियर में टक्कर मार दी और मौके पर तैनात पुलिस उप निरीक्षक के साथ बदसलूकी करते हुए उनकी वर्दी तक फाड़ डाली।
यह घटना बीती रात करीब 10 बजे बड़ोवाला बैरियर पर हुई, जहां पटेलनगर थाने के उप निरीक्षक अशोक कुमार और सिपाही सतीश गोस्वामी चेकिंग ड्यूटी पर तैनात थे। आरोपी कार चालक की पहचान प्रशांत भंडारी निवासी नत्थुवाला, नेहरू कॉलोनी के रूप में हुई है, जो कार में डेढ़ साल की बच्ची को लेकर यात्रा कर रहा था।
दरअसल बड़ोवाला पुल के पास पुलिस बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक सफेद ब्रेजा कार ने अचानक बैरियर में टक्कर मार दी। इसके बाद पीछे से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर के चालक दिनेश कुमार ने बताया कि टक्कर मारने वाला यह व्यक्ति पहले उसकी गाड़ी को भी टक्कर मार चुका था।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रशांत भंडारी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नशे की हालत में पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगा। उसने उप निरीक्षक अशोक कुमार से मारपीट की, जिससे उन्हें पैरों और पीठ में चोटें आईं और उनकी वर्दी फट गई। मौके पर ही प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया, और उसकी मेडिकल जांच में नशे में होने की पुष्टि हुई।
पुलिस ने प्रशांत को गिरफ्तार कर बच्ची को उसकी सुरक्षा के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घायल उप निरीक्षक अशोक कुमार ने अस्पताल में मेडिकल कराकर पटेलनगर थाने में प्रशांत के खिलाफ केस दर्ज कराया। पटेलनगर इंस्पेक्टर केके लुंठी ने बताया कि पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।