
पंच👊नामा-हरिद्वार: पथरी क्षेत्र के जट बहादुरपुर सराय धनपुरा गुर्जर बस्ती जिला गांव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी साजिद अंसारी ने घर-घर जाकर वोट मांगे और वही जट बदरपुर में असगर की बैठक पर साजिद अंसारी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया दिन पर दिन समाजवादी पार्टी का कारवां बढ़ता जा रहा है और कहीं ना कहीं अन्य पार्टियों को भी टक्कर हो सकती है और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी साजिद अंसारी को हर बिरादरी से सहयोग मिल रहा है। वही साजिद के समर्थन में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई स्टार प्रचारक हरिद्वार ग्रामीण पहुंचेंगे। इस मौके पर चंद्रशेखर यादव आशीष यादव दिलशाद अब्बासी ओमपाल यादव जाफिर प्रधान मोहम्मद यूनुस हाजी शहजाद मोहब्बत नदीम कश्यप समाज की ओर से भी मोहित कश्यप विकास श्री दत्त कश्यप अमन अनुज प्रधान शिबू सैनी केशव यादव रितिक यादव महेश यादव दुर्ग कश्यप जाट समाज सेवी आकाश चौधरी रजत चौधरी अंकित चौधरी जितिन चौहान अभिषेक चौधरी मुस्लिम समाज से युसूफ सुलेमान नदीम आदि मौजूद रहे