खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ बना रहे थे सुरूर, पुलिस पहुंची तो बोले गलती हो गई हुजूर..
कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर नए साल से पहले ही पुलिस ने कसा शिकंजा, 28 पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर जुर्माना भी वसूला..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मौसम में गुलाबी ठंड का जायका घुलने पर पियक्कड़ मस्ती में आ गए और खुलेआम ही जाम छलकाने लगे। अभी सुरूर बनना शुरू ही हुआ था कि हूटर बजाते हुए पुलिस पहुंच गई। सुरूर काफूर होने पर पियक्कड़ हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए। मामला श्यामपुर क्षेत्र का है।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने खुलेआम जाम छलकाने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान कुल 28 आरोपियों को धर लिया गया। पूरी बारात पकड़कर थाने लाने के बाद चालान कर जुर्माना वसूला गया। दोबारा ऐसा करने पर जेल भेजने की चेतावनी भी दी गई। शराब ठेके के आसपास होटल ढाबा चलाने वालों को भी पुलिस ने कड़ी फटकार लगाते हुए हिदायत दी। वहीं, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
—————————————
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने नए साल के मद्देनजर चौकसी, चेकिंग और एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। सड़क किनारे सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर शोरगुल कर माहौल बिगाड़ने वालो को सुधारने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में चौकी लालढांग और चंडी घाट क्षेत्रांतर्गत कांगड़ी मुख्य हाईवे पर स्थित होटल ढाबे, शराब के ठेके के आसपास, चिड़ियापुर स्थित ढाबों के पास सड़क किनारे खुले में शराब पीने वालों पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया गया। कुल 28 आरोपियों को दबोचा गया। आरोपियों के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 9500 जुर्माना वसूला गया। चेतावनी दी गई कि भविष्य में सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते या हुडदंग मचाते मिले तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————————————-
पुलिस टीम……..
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा
(1)उ0नि0 अशोक रावत (चौकी प्रभारी चंडी घाट)
(2)उ0नि0 विनय मोहन द्विवेदी ( चौकी प्रभारी लालढांग)
(3)उ0नि0 मनोज रावत
(4) अ.उ0नि0 वीरेंद्र गुसाई