दोहरी नीति: HRDA का कारनामा, एक तरफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, दूसरी तरफ बना तमाशबीन…
पंच👊नामा-रुड़की: अवैध निर्माणों पर भले ही एचआरडीए का चाबुक तेज़ी से चल रहा हो लेकिन शहर के कुछ अवैध निर्माणों पर एचआरडीए खूब मेहरबान है। एक तरफ ध्वस्तीकरण, सील की कार्रवाई की जा रही है तो दूसरी तरफ धड़ल्ले से चल रहे अवैध निर्माणों से मुँह फेर लिया गया, एचआरडीए की दोहरी नीति क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बनी हुई है।
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक़ संयुक्त सचिव के निर्देश पर चलाए जा रहे ध्वस्तीकरण, सील अभियान में मंगलौर और नारसन क्षेत्र के नैशनल हाइवे स्थित तीन अवैध निर्माणों को सील किया गया, इसके साथ ही पुराने लंबित मामले में भी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसके साथ ही रुड़की शहर के एक प्रसिद्ध अस्पताल के निर्माण को भी विभाग की टीम ने रुकवाया है जिसे सील करने की तैयारी की जा रही है। इस कार्रवाई के बीच शहर में कुछ जगह अवैध निर्माण खूब धड़ल्ले से चल रहे है। जिसकी खबर विभाग को भी है लेकिन या तो ऊंचे रसूक के चलते विभाग के हाथ इन निर्माण कार्यो तक नही पहुँच पा रहे है या फिर दोनों पक्षो के बीच सांठगांठ का फॉर्मूला काम कर रहा है, यही वजह है कि एक तरफ विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है और दूसरी तरफ सबकुछ जानते हुए बेख़बर बनने का ढोंग रचा जा रहा है। देखने वाली बात ये होगी कि सफेद पोशों के संरक्षण में चल रहे अवैध निर्माणों पर विभाग क्या कार्रवाई करता है।