अधिकारियों व ठेकेदारों की जुगलबंदी से नाला खुदाई की सैकडों डंपर मिट्टी लगाई गई ठिकाने…?

पंच👊नामा-ब्यूरो
रुड़की: रुड़की-लक्सर हाईवे स्थित ग्राम ढंडेरा सीमा क्षेत्र मे निर्माणाधीन आर.सी.सी.का नाला विभागीय अधिकारियों एंव ठेकेदारो की जुगलबंदी के चलते विभिन्न पहलुओं को लेकर सुर्खिया बटोर रहा है। नाला खुदाई से लेकर निर्माण कार्य तक विचीत्र कार्य शैली अपनायी जा रही है। र्सव प्रथम तो नाला खुदायी की मिट्टी में ही सैकड़ों डम्पर मिट्टी का खेल हो गया। खुदाई के साथ-साथ ही डम्परो से मिट्टी को भर कर कही ओर लेजाया गया। इस मिट्टी को इसी हाईवे के किनारे डालना बताया जा रहा है। जो वास्तव मे गले के नीचे नही उतर रहा है चूंकि ग्राम ढंडेरा सीमा क्षेत्र मे इसी हाईवे के किनारे पर मिट्टी की आवश्यकता है कई स्थानो पर आज भी पानी भरा हुआ है और कुछ स्थानों पर वर्षा होते ही पानी भर जायेगा। पानी भरा होने करण मिलाप नगर सब्जी मंडी के सामने नाले का निर्माण नही किया गया, जहाँ नाला निर्माण को मिट्टी भरायी की सबसे पहले आवश्यकता थी, इसी प्रकार से यूनियन बैंक से पहले और बाद मे भी हाईवे के किनारे पर मिट्टी की आवश्यकता है। ऐसी स्थिति मे यहा की मिट्टी को यही पर आवश्यकतानुसार उपयोग न कर दूसरे क्षेत्र मे ले जाना कितना उचित है और कितना उनुचीत, यह अपने आप मे एक सवाल है। मिट्टी के बारे मे चर्चा यह भी सुनी गयी है कि मिट्टी का स्वार्थ हित मे दुरुपयोग भी किया गया है। वास्तविक स्थिति क्या है यह तो जाँच के बाद ही पता चल सकती है लेकिन इतना तो स्पष्ट है कि जिस मिट्टी की यही पर आवश्यकता थी उसे दूसरे क्षेत्र मे क्यों ले जाया गया ? विदित हो कि रुड़की-लक्सर मार्ग पहले पी.डब्ल्यू. डी रुड़की का था जो कुछ ही समय पूर्व हाईवे मे स्थानांतरित किया गया। पी.डब्ल्यू. डी रुड़की ने इस मार्ग पर सडक किनारे कभी मिट्टी नही डाली। मिलाप नगर क्षेत्र मे जल भराव से परेशान दुकानदारों ने कई-कई हजार रुपये खर्च कर अपने-अपने सामने मिट्टी भराई करायी थी जिसे नाला निर्माण ठेकेदार ने नाला खुदाई के समय उठाने नही दिया और स्वयं सैकड़ों डम्पर भर कर दूसरे क्षेत्र मे ले गये।