ऊर्जा निगम की लापरवाही से करंट से झुलसे बालक को इंसाफ दिलाने सड़क पर उतरे लोग..
गेट खुला होने के चलते ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर झुलस गया था ध्रुव, ऊर्जा निगम को लेकर लोगों में आक्रोश..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर झुलसे बालक की स्थिति में कोई सुधार नहीं है। वहीं, इस मामले में ना तो पुलिस ने कोई कार्रवाई की है और ना ही ऊर्जा निगम परिवार की मदद को आगे आया। इससे नाराज क्षेत्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की है।टिबड़ी बस्ती में ऊर्जा विभाग की लापरवाही से ट्रांसफार्मर का गेट खुला होने के चलते सात वर्षीय ध्रुव को करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया था। जिला अस्पताल से बालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था।

फिलहाल उसका इलाज इन्द्रेश अस्पताल देहरादून में चल रहा है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने इस सम्बंध में पुलिस को भी लिखित शिकायत दी गई। लापरवाही बरतने वाला ऊर्जा विभाग भी कोई मदद नहीं कर रहा है।

कहीं भी कोई राहत ना मिलने पर शुक्रवार को भगत सिंह चौक पर टिबड़ी निवासियों ने शासन, प्रशासन ओर विधुत विभाग का पुतला दहन किया। इस दौरान सुनील, सतपाल, लोकेश गिरि, रवि, सतीश, कमल, प्रिंस, मोनू, राहुल, जगजीवन, राहुल, तिलक, रिंकू, विजेंदर और मनोज आदि का कहना है कि बच्चे के परिवार को न्याय नहीं मिला तो जल्द विधुत विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जायेगा।

इस घटना को लेकर टिबड़ी वासियो के घर घर मे आक्रोश है। चेतावनी दी कि जल्द ही बच्चे के परिवार की मदद और हादसे के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई ना होने पर बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।