हरिद्वार

बेमौसम हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के चेहरे मुरझाए, फसलों को पहुँचा नुकसान..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
नितिन गुड्डू, हरिद्वार ग्रामीण: हल्की गर्मी के बाद बदले मौसम ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। शानिवार रात से शुरू हुई तेज़ बारिश का सिलसिला रविवार दिन भर हल्की बूंदाबांदी के साथ जारी रहा। देर रात भारी हुई बारिश व ओलावर्ष्टि से फसलों को नुकसान पहुँचा है। गेंहू और सरसों की फसलों को ज्यादा नुकसान है।

फाइल फोटो

ग्रामीण क्षेत्र के गांव धनपुरा, घिस्सुपुरा, पदार्था, रानीमाजरा, पथरी, बहादरपुर जट, झाबरी, अम्बुवाला, शाहपुर, सुगरसा, बादशाहपुर, हर्षीवाला, टिकोला, फेरुपुर, चाँदपुर, कटारपुर, अजीतपुर, मिस्सरपुर सहित दर्जनों गांव के किसान के चेहरों पर गम के बादल छाए हुए है।

फाइल फोटो

बार बार बदल रहे मौसम के मिजाज से किसान बेहद परेशान है। गेंहू की फसलो को बारिश व ओलावर्ष्टि ने नुकसान पहुचाया है। किसानों का कहना है कि बेमौसम हो रही वर्षा व ओलावर्ष्टि फसलों को नुकसान पहुँच रहा है। किसानों ने बताया गेंहू, सरसो, सोयाबीन, उड़द, चना व सब्जियों की फसल भारी बारिश और ओलावृष्टि की चपेट में आई है। किसान सरदार संजय सिंह, सरदार करण सिंह, रोहतास सिंह, पवन राठौड़, सलीम हसन, हाजी ताहिर, दिलशाद, राजबीर, पवन सैनी, मनोज चौहान, देश राम, पंकज चौहान, सुबोध सैनी, नूतन कुमार, सचिन कुमार, कंवरपाल चौहान, अजीत चौहान, बालेश, चरण सिंह, सुबा, मुनेश, सिंह, ठाकुर योगेंद्र सिंह , मुकेश, धर्मेंद्र वीर सिंह, सूरज सिंह, चमन लाल, गीतू कमरपाल, मुनीर आदि ने ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान पर सरकार स्व मुआवजे की मांग की है।

फाइल फोटो

कृषि विशेषज्ञ राजा राम साहब ने बताया कि ओलावृष्टि से किसान की गेंहू, सरसो व सब्जियों की फसलों में नुकसान होगा। इसके साथ ही बागवानों को भी नुकसान हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!