अपराधहरिद्वार

खनन सामग्री से लदे डंपर ने ली बाप-बेटे की जान..

छह साल के मासूम बेटे ने मौके पर तोड़ा दम,, राहगीरों के लिए "काल बन रहे खनन के वाहन..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: राहगीरों के लिए लगातार मौत का सबब बन रहे खनन से लदे एक ओवरलोड डंपर ने अब एक बाप-बेटे की जान ले ली। किरतपुर बिजनौर से बाइक पर बाप बेटे हरिद्वार की तरफ आ रहे थे। श्यामपुर थानाक्षेत्र के गैंडीखाता में डंपर ने उन्हें कुचल डाला। जिससे छह साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पिता ने एम्स में दम तोड़ दिया।


श्यामपुर क्षेत्र में खनन चुगान का काम इन दिनों जोरों पर है। सोमवार को एक डंपर रवासन नदी से खनन सामग्री भर कर ला रहा था। गेंड़ीखाता स्थित पुराने वन विकास निगम के गेट के समीप बाइक सवार व्यक्ति और उसके बच्चे पर डंपर ने पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे छह साल के आकिब की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे उसके पिता जाहुल निवासी, ग्राम सिगरी, थाना किरतपुर बिजनौर को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। जहां उसने दम तोड़ दिया। एसओ श्यामपुर अनिल चौहान ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।
————————-


रास्ता बदलवाए पुलिस, नहीं तो आंदोलन……
हरिद्वार: खनन के धंधे में लगे ओवरलोड वाहन लगातार राहगीरों को अपनी चपेट में ले रहे हैं। यहां तक कि कई स्कूली बच्चे भी दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। मगर पुलिस या प्रशासन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों की मांग के बावजूद वाहनों का रास्ता भी नहीं बदला जा रहा है। आबादी के बीच से गुजरने वाले वाहन किसी भी वक्त कहर बरपा सकते हैं। जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि डंपर चालक बहुत तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं। रोजाना सैकड़ों बच्चे गेंड़ीखाता से पैदल स्कूल आते जाते हैं। उन्होंने खनन सामग्री से भरे वाहनों को रवासन नदी के नहर पटरी स्थित पुल से चलाने की मांग की। जल्द ही खनन सामग्री से भरे वाहनों का रास्ता नहीं बदला गया तो मजबूरन उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!