पंच👊नामा
शमीम अहमद- रुड़की: डिलीवरी के दौरान एक नवजात शिशु का हाथ धड़ से अलग हो गया। जिसके बाद नवजात की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना मंगलौर में लंढौरा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में हुई। परिजनों ने अप्रशिक्षित डॉक्टरों से डिलीवरी कराने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा काटा पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया है। इस घटना को लेकर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हैं।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी को लंढौरा के “खुशी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया था। अस्पताल के स्टाफ ने डिलीवरी कराई और गर्भवती ने एक शिशु को जन्म दिया। लेकिन, प्रसव के दौरान नवजात का एक हाथ धड़ से अलग हो गया जिसके कुछ देर बाद ही शिशु की मौत हो गई। बच्चे का एक हाथ धड़ से अलग देख परिजनों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम कराया है तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।