“अर्द्धवार्षिक निरीक्षण में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने परखी कलियर थाने की व्यवस्थाएं, जताया संतोष..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चंद्र शुयाल ने रविवार को थाना पिरान कलियर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर थाने की कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की आंतरिक व्यवस्थाओं, अभिलेखों के रख-रखाव और पुलिसकर्मियों की सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया।
एसपी देहात ने सबसे पहले बैरक का निरीक्षण कर साफ-सफाई और अनुशासन की स्थिति देखी। इसके बाद मैस में पहुंचकर पुलिसकर्मियों के लिए तैयार होने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने थाने में उपलब्ध रायफलों व अन्य शस्त्रों की साफ-सफाई की स्थिति भी परखी और हथियारों के रख-रखाव को लेकर संतोष जताया।
निरीक्षण के दौरान मालखाने में रखे गए माल के सुव्यवस्थित रख-रखाव की जानकारी ली गई। साथ ही विभिन्न अभिलेखों की जांच करते हुए एसपी देहात ने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को लंबित विवेचनाओं का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
थाने की समग्र व्यवस्थाएं दुरुस्त पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक देहात शेखर चंद्र शुयाल ने संतोष व्यक्त किया और स्टाफ की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सतर्कता व अनुशासन बनाए रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी पिरान कलियर रविन्द्र कुमार, एसएसआई बीएस चौहान, धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान सहित थाना का समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।



