
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: चारधाम यात्रा के मद्देनजर पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर बहादराबाद में पुलिस ने सड़क किनारे शराब पीने-पिलाने वालों के खिलाफ ऑपरेशन मर्यादा के तहत अभियान चलाकर कार्रवाई की। तीन दिन से बारिश के मौसम को देखते हुए मदिरा के कुछ शौकीन अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और सड़क किनारे ही जाम छलकाने लगे। बहादराबाद में पुलिस ने ऐसे 28 लोगों के चालान काटते हुए जुर्माना वसूला।
साथ ही उनकी क्लास लगाते हुए चेतावनी भी दी कि दोबारा ऐसी हरकत करने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को ऑपरेशन मर्यादा के तहत नेशनल हाईवे पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में थानाक्षेत्र में 4 टीमों ने अलग-अलग जगह पर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें कुल 28 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए सात हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
एसएसपी ने बताया कि अभियान लगातार जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।