पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: दो बारातों की अगल-बगल घुड़चढ़ी के दौरान बारातियों में झगड़ा हो गया। जिसके बाद दोनों बारातों के बारातियों में जमकर लात घूंसे चले। इस दौरान कई कारों के शीशे भी टूट गए। पुलिस ने फटकार लगाकर दोनों पक्षों को शांत कराया। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
मध्य हरिद्वार क्षेत्र में रोड धर्मशाला व विकास कालोनी में दो बारात आई हुई थी। रात साढ़े 11 बजे के करीब घुड़चढ़ी हो रही थी। इस दौरान बारात में शराब पीए हुए एक बाराती ने पत्थर हवा में उछाल लिया। यह पत्थर दूसरी बारात के एक एक बच्चे को जा लगा। जिससे वह घायल हो गया और दोनों बारात के बाराती एक दूसरे से भिड़ गए।
गुस्से में बारातियों ने सड़क पर खड़ी एक दूसरे की कारों पर के शीशों को भी पत्थर मारकर तोड़ दिया गया। हंगामे की सूचना मिलने मायापुर चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। कई युवक पुलिस के सामने भी हंगामा करते रहे। जिसके बाद पुलिसकर्मी युवकों को हिरासत में लेकर जाने लगे, तब मामला शांत हुआ। देर रात दोनों पक्षों में समझौता हो गया। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि समझौता होने के बाद दोनों पक्ष चले गए।