कांवड़ मेले में पसीना बहाकर निभाया फर्ज, पुलिस बल और स्वंयसेवियों को मिला सम्मान..
डीजीपी अशोक कुमार और आईजी करण सिंह ने थपथपाई पीठ, एसएसपी अजय सिंह ने अधीनस्थों व सहयोगियों को दिया धन्यवाद..
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: कांवड़ मेला और सोमवती अमावस्या स्नान पर्व सकुशल संपन्न कराने में पसीना बहाने वाले पुलिस बल और कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग देने वाले स्वंयसेवियों को पुलिस लाइंस में आयोजित बड़ा खाना में सम्मानित किया गया। डीजीपी अशोक कुमार व आईजी गढ़वाल करण सिंह नाग्नयाल ने पुलिसकर्मियों को शाबाशी देते हुए एसएसपी अजय सिंह की नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की।
शिद्दत से अपनी पहली मेला डयूटी निभाने वाले रिक्रूट पुलिसकर्मियों के लिए आतिशबाजी करते हुए उनकी खासतौर पर हौंसलाअफजाई की गई।
कांवड़ मेले के बाद परंपरागत तरीके से आयोजित महाभोज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि खराब मौसम में कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराना पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती थी।
लेकिन सामूहिक प्रयास, बेहतर समन्वय और सहयोग से मेला सकुशल संपन्न हुआ है।
आईजी गढ़वाल करण सिह नाग्नयाल ने कहा कि बिगड़े हालात में पुलिसकर्मियों ने मेहनत और अनुशासन के साथ डयूटी को अंजाम दिया है।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने भी कांवड़ मेले और सोमवती अमावस्या पर डयूटी देने वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।
—————————————-
“एसएसपी ने जताया आभार……
बड़ा खाना में पहुंचने पर एसएसपी अजय सिंह ने डीजीपी व आईजी गढ़वाल सहित सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
खराब मौसम, लगातार बारिश व बाढ़ जैसे हालात में चार करोड़ से अधिक संख्या वाला कांवड़ मेला कैसे संपन्न कराया गया, कब-कब कैसे चुनौती बढ़ती गई और उसका सामना कैसे किया गया, इसको लेकर एसएसपी अजय सिंह ने प्रमुख बिंदुओं पर अपना अनुभव साझा किया।
कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं में मार्गदर्शन के लिए आला अधिकारियों का आभार जताया और सहयोग के लिए अपने अधीनस्थों, दूसरे जिलों से आए पुलिस अधिकारियों, जवानों, जिला प्रशासन सहित सभी विभागों, पैरामिलिट्री फोर्स, एसपीओ, डिजिटल वॉलिंटियर्स सहित हरिद्वार की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय निवासियों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि सामूहिक सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। इस दौरान कांवड़ मेले की झलकियों वाली वीडियो चलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, एसपी क्राइम व यातायात रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार,
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ आप्रेशन निहारिका सेमवाल, सीओ लक्सर मनोज ठाकुर व सीओ यातायात राकेश रावत आदि जिले और कांवड़ मेला डयूटी करने वाला पूरा पुलिस बल मौजूद रहा।
—————————————-
“उत्कृष्ट कार्य पर मिला सम्मान……
उत्कृष्ट ड्यूटी करने पर पुलिस व पीएसी के 160 जवानों, पैरामिलिट्री के फोर्स के 27 जवानों के अलावा आठ एसपीओ व डिजिटल वॉलिंटियर्स और एक आपदा मित्र को सम्मानित किया गया। सुपर जोन 05 हाइवे में तैनात रहे इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा को भी सम्मानित करते हुए आला अधिकारियों ने शाबाशी दी।
दरअसल, कांवड़ मेला अन्य वर्षो की तुलना में इस बार ज्यादा चुनौतीपूर्ण था। लगातार भारी बारिश से बिगड़ते हालात के बीच वाहनों की संख्या भी पिछले सालों की तुलना में कहीं ज्यादा रही।