अपराधउत्तराखंड

ई रिक्शा चालक की पत्नी ही निकली कातिल, अवैध संबंध में दो लाख रुपये की सुपारी देकर कराया मर्डर..

पुलिस ने अगले ही दिन खोला कत्ल का राज, उत्तर प्रदेश से बुलाए गए सुपारी किलर भी दबोचे..

इस खबर को सुनिए

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: नदी किनारे मिले ई रिक्शा चालक की मौत के पीछे खतरनाक साजिश निकलकर सामने आई है। अवैध संबंधों के कारण चालक की पत्नी शीबा व उसके प्रेमी साबिर ने दो लाख रुपये की सुपारी देकर कत्ल कराया था। मामला राजधानी देहरादून का है। पुलिस ने कॉल डिटेल की मदद से अगले ही मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए चालक की पत्नी, प्रेमी व सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून के पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 30 नवम्बर को गुच्चू पानी पिकनिक स्पॉट की पार्किंग के निकट एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। उसकी पहचान मोहसिन निवासी तेलपुर मेहूवाला के रूप में हुई थी।

मृतक का फाइल फोटो

गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। कॉल डिटेल निकालने पर पता चला कि 28 नवंबर को मोहसिन के मोबाइल पर एक संदिग्ध नंबर से पांच बार कॉल आई। यह मोबाइल नंबर अरशद निवासी नौ राजपुर गुज्जर बागपत जिला बागपत यूपी का निकला। पुलिस ने अरशद के मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर उसे बल्लूपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पहले तो उसने गुमराह करने का प्रयास किया, बाद में हत्याकांड का सच कुबूल करते हुए पूरी कहानी बताई।
—————————————-
आठ साल पहले हुई थी शादी…..
पुलिस के मुताबिक, आठ साल पहले मोहसिन की शादी शीबा उर्फ सीमा से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। मोहसिन शराब पीने का आदी था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। तीन साल पहले शीबा के उसके पड़ोस में रहने वाले साबिर अली के साथ अवैध संबंध बन गए। मोहसिन को इसकी भनक लग गई थी। इसलिए दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

फाइल फोटो

—————————————
साबिर के कहने पर रईस ने बुना जाल…..
पुलिस की पूछताछ अरशद ने बताया कि ग्राम कंडेरा रामाला जिला बागपत निवासी रईस खान के कहने पर उसने अपने दो अन्य साथियों शाहरुख व रवि के साथ मिलकर मोहसिन की हत्या की थी। इसके लिए रईस खान ने दो लाख की सुपारी दी थी। पुलिस ने साबिर अली निवासी तेलपुर चौक मेहूवाला, मोहसिन की पत्नी शीबा उर्फ सीमा निवासी तेलपुर चौक, अरशद निवासी राजपुर गुज्जर जिला बागपत उत्तर प्रदेश, शाहरुख व रवि निवासीगण रमाला जिला बागपत उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि रईस खान निवासी ग्राम कंडेरा रामाला जिला बागपत यूपी अभी फरार चल रहा है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि उसकी तलाश में पुलिस टीम दबिशें दे रही हैं, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!