“जिलाधिकारी की अपील पर पहाड़ी महासभा हरिद्वार और पार्थ सारथी स्कूल के छात्रों ने मिलकर की गंगा घाटों की सफाई, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अपील पर रविवार को पहाड़ी महासभा रजिस्टर्ड हरिद्वार और पार्थ सारथी हायर सेकेंडरी स्कूल के सीनियर छात्रों ने संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से ऋषिकुल पुल स्थित मालवीय घाट, महर्षि कश्यप घाट, परशुराम घाट और गोविंद घाट पर संपन्न हुआ। सुबह से ही छात्र-छात्राएं और महासभा के सदस्य हाथों में झाड़ू, कचरा बैग और दस्ताने लेकर घाटों पर जुटे और स्नान के बाद श्रद्धालुओं द्वारा छोड़े गए पूजन सामग्री, प्लास्टिक कचरे और अन्य गंदगी को साफ किया। इस दौरान घाटों की सीढ़ियों और गंगा तट की सफाई भी की गई।
महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास ने बताया कि हर साल सावन में करोड़ों शिवभक्त हरिद्वार आकर गंगा में स्नान करते हैं। स्नान के बाद बड़ी संख्या में लोग पूजा सामग्री, पॉलिथीन व अन्य सामान घाटों पर ही छोड़ जाते हैं, जिससे घाटों की स्थिति अत्यंत गंदगीपूर्ण हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पहाड़ी महासभा हर वर्ष की भांति इस बार भी सफाई अभियान में सक्रिय रही।उन्होंने अभियान में सहयोग के लिए पार्थ सारथी स्कूल का आभार जताते हुए कहा कि युवाओं को इस तरह के सामाजिक कार्यों में जोड़ना सकारात्मक संदेश देता है। स्कूल के प्रधानाचार्य हरीश भदूला ने कहा कि उनका संस्थान हमेशा समाजसेवा व जनकल्याण के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता आया है और आगे भी निभाता रहेगा। उन्होंने कहा कि “हमारा हरिद्वार देश-दुनिया के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, इसकी पवित्रता और स्वच्छता बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
अभियान में महासभा के महामंत्री जसवंत बिष्ट, हरिनारायण जोशी, डी एन जुयाल, प्रकाश जोशी, दिनेश जोशी, अजय नेगी, दीपक पाण्डेय, रोबिन रावत, सुभाष पुरोहित, पार्षद ममता नेगी, कुलदीप ध्यानी, देश रतन बहुखंडी, दिनेश लखेरा, एस पी चमोली, ललित पाण्डेय, एस थपलियाल, रमेश पंत, मनीष कागरान, अंकिता, बबीता, आशा और अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में घाटों को स्वच्छ और व्यवस्थित रूप में देख सभी ने संतोष व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के अभियानों में सक्रिय रहने की प्रतिबद्धता जताई।