
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: भेल संपदा विभाग लगातार अपनी करतूतों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। शुक्रवार शाम संपदा विभाग की टीम में शामिल एक महिला होमगार्ड ने स्टेडियम में बैठी एक युवती को कई थप्पड़ जड़ दिए।

यही नहीं युवती के साथ आए युवक के स्कूटर में भी तोड़फोड़ की गई, विवाद बढ़ता देख संपदा विभाग की टीम मौके से भाग खड़ी हुई। संपदा विभाग की इस कार्यशैली से भेल में एक दिन कानून व्यवस्था को लेकर बवाल होना तय है।

वहीं जिलाधिकारी और एसएसपी की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही है। भेल में पिछले दिनों से सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा हैं। ईडी प्रवीण झा का संपदा विभाग लगातार किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बना हुआ है।

कभी खोखा मार्केट को एक सप्ताह के लिए बंद कर देने के तालिबानी आदेश दे दिए जाते हैं तो कभी शॉपिंग सेंटर को 9:00 बजे बंद करने का फरमान सुनाया जाता है। यही नहीं बिना किसी अधिकार के संपदा विभाग की टीम चौपहिया वाहनों की चेकिंग में जुटी हुई है, जिसका उन्हें कोई भी अधिकार नहीं है।

यही नहीं गाड़ियों में मौजूद परिवार से पूछताछ की जाती है और उनका वीडियो तक बनाया जाता है। शुक्रवार को भी संपदा विभाग के कार्यालय के सामने ही बैरियर लगाकर संपदा विभाग की टीम चेकिंग कर रही थी।

अगर भेल की सुरक्षा व्यवस्था संपदा विभाग के जिम्मे है तो रानीपुर थाना बंद ही कर देना चाहिए, यही नहीं चेकिंग के बाद संपदा विभाग के अधिकारी अपने साथ होमगार्ड को लेकर भेल स्टेडियम में लोगों को खदेड़ने पहुंच गए, जहां एक जुगल ने जब इसका विरोध किया तो टीम में शामिल महिला होमगार्ड ने युवती को सीधे कई थप्पड़ जड़ दिए।

जिसका विरोध किया तो पुरुष होमगार्ड भी विरोध में उतर आए, संपदा विभाग के अफसर इस दौरान खिलखिला कर हंस रहे थे। यही नहीं युवती के साथ आए युवक के स्कूटर पर भी डंडे बरसाए गए। हंगामा होने पर संपदा विभाग की टीम मौके से भाग खड़ी हुई।

कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि यह मामला संज्ञान में आया था लेकिन किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी, जिला अधिकारी और एसएसपी के कार्य क्षेत्र से शायद भेल कैंपस बाहर हो गया है, यही वजह है कि संपदा विभाग की टीम सड़कों पर उतर कर अपनी मनमानी करने में जुटी है।