पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: गंगा घाटों पर स्कूटी की डिक्की से लाखों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले लखनऊ के बीटेक छात्र की गिरफ्तारी के अगले ही दिन हरिद्वार पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है।
एसएसपी अजय सिंह की अगुवाई में पुलिस ने “पढ़े-लिखे” शातिर चोरों को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़ा गया एक आरोपी आईटीआई पास है तो दूसरे ने ग्रेजुएशन किया हुआ है। उनके कब्जे से हरिद्वार रुड़की ऋषिकेश आदि जगहों से चोरी किए गए एक दर्जन दो पहिया वाहन बरामद हुए हैं।
—————————————-
“10 लाख रुपए के वाहन बरामद……..
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल इनपुट के आधार पर पुलिस टीमों को खुलासे के निर्देश दिए गए थे। मुखबिर की ठोस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सक्रिय चल रहे अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को खडखड़ी क्षेत्र से चोरी की 02 मोटर साइकिलों सहित दबोच लिया। पूछताछ के आधार पर गैंग से कोतवाली हरिद्वार, रानीपुर, थाना लक्ष्मण झूला, कोतवाली ऋषिकेश, कोतवाली रूडकी आदि क्षेत्रो से दोपहिया वाहन चोरी करने की जानकारी मिली। गिरोह की निशांदेही पर पुलिस टीम ने मोतीचूर जंगल से 09 मोटर साईकिलें व 01 स्कूटी बरामद की। बरामद वाहनों की बाजारु कीमत 10 लाख के करीब है। एसएसपी ने बताया कि गिरोह के कुछ सदस्य इससे पहले भी वाहन चोरी व लूट के मामलों में जेल जा चुके हैं।
—————————————-
“पकड़े गए आरोपी…….
1.आलोक तिवारी पुत्र अविनाश निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना मकलगंज जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0 हाल निवासी कृपाल आश्रम रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार (BAपास)
2-संदीप पुत्र रुहला निवासी ग्राम हराठी जनता रोड थाना जनकपुरी सहारनपुर उ0प्र0
3-इमरान पुत्र रियासत निवासी ग्राम सुल्तानपुर दोस्त थाना डिलारी मुरादाबाद उ0प्र0 हाल ब्रहमपुरी सिडकुल हरिद्वार (ITI /BA)पास
4-कुर्बान पुत्र अलीहसन निवासी महौल्ला गुलाम औलिया थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0
—————————————-
“बरामदगी…….
1-मोटरसाईकिल -02
2-एक्टिवा रंग सफेद-01
3-सुपर स्पलेण्डर -08
4-YAMAHA R-15 बिना नम्बर प्लेट-01
—————————————-
“आपराधिक इतिहास आलोक तिवारी…….
1-मु0अ0स0 631/20 धारा 41/102 दप्रस व 411.413.414.34 भादवि चालानी कोतवाली ज्वालापुर
2- मु0अ0स0 533/22 धारा 379.411 भादवि थाना सिडकुल हरिद्वार
3- मु0अ0स0 535/22 धारा 379.411 भादवि थाना सिडकुल हरिद्वार
4-मु0अ0स0 379/20 धारा 379.411.34 भादवि चालानी थाना सिडकुल
5- मु0अ0स0 629/20 धारा 379.411.34 भादवि चालानी कोतवाली ज्वालाीपुर 6-मु0अ0स0 364/20 धारा 379.411.34 भादवि चालानी थाना रानीपुर हरिद्वार
—————————————-
“आपराधिक इतिहास अभियुक्त कुर्बान……..
1- मु0अ0स0 631/20 धारा 41/102 दप्रस व 411.413.414.34 भादवि कोतवाली ज्वालापुर
2- मु0अ0स0 629/20 धारा 379.411.34 भादवि चालानी कोतवाली ज्वालाीपुर
3-मु0अ0स0 379/20 धारा 379.411.34 भादवि चालानी थाना सिडकुल
4-मु0अ0स0 364/20 धारा 379.411.34 भादवि चालानी थाना रानीपुर हरिद्वार
—————————————-
“आपराधिक इतिहास इमरान……
1-मु0अ0स0 91/23 धारा 392.411 भादवि चालानी थाना रानीपुर हरिद्वार
2- मु0अ0स0 19/20 धारा 354.504.506 भादवि चालानी थाना श्यामपुर हरिद्वार
—————————————-
“पुलिस टीम……..
1-SHO हरिद्वार भावना कैथौला
2-SSI मुकेश थलेडी
3-SI खेमेन्द्र गगवार (प्रभारी चौकी खडखडी)
4-SI प्रवीन रावत प्रभारी चौकी रोडीबेलवाला
5-HC सजय पाल
6-HC जितेन्द्र
7-HC विकास
8-C. राहुल धानिक
8-C. अनिल कण्डारी
9-C. कमल मेहरा