अपराधहरिद्वार

बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने पर शिक्षा अधिकारी, व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन व मेम्बरों पर मुकदमा..

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उप खंड शिक्षा अधिकारी की चिट्ठी, एसएसपी ने की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार/रुड़की: जनपद के देहात क्षेत्र में बच्चा चोर गैंग सक्रिय होने का हवाला देते हुए लोगों को जागरूक करना नारसन के उप खंड शिक्षा अधिकारी को महंगा पड़ गया है। अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने नारसन ब्लाक के उप खंड शिक्षा अधिकारी मेराज अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। झबरेड़ा क्षेत्र के व्हाट्सएप ग्रुप में इस तरह की अफवाह फैलाने पर पुलिस ने एक ग्रुप के एडमिन समेत नौ लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए पुलिस को ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
हरिद्वार जिले के देहात खासतौर पर मंगलोर, झबरेड़ा क्षेत्र में इन दिनों बच्चा चोर गैंग सक्रिय होने की अफवाह फैली हुई है। लोगों में चर्चा है कि एक गैंग क्षेत्र में उतरा हुआ है, जो बच्चों का अपहरण कर लेता है और उनके अंग निकाल कर भेज देता है। इस संबंध में नारसन ब्लॉक के उप खंड शिक्षा अधिकारी मेराज अहमद की ओर से जारी एक पत्र ने सनसनी पैदा कर दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पत्र

इस पत्र में कहा गया है कि गैंग मानव तस्करी से जुड़ा हो सकता है और अभिभावक सावधान रहें। अपने बच्चों पर नजर रखें और क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पत्र का हवाला देते हुए एक दूसरे को सावधान कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यह पूरी तरह अफवाह है और पत्र वायरल होने से लोगों में सनसनी फैल गई।

हरिद्वार पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज से की गई सावधान रहने की अपील..

इसका संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर कोतवाली की पुलिस में उप खंड शिक्षा अधिकारी मेराज अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की झूठी अफवाह वीडियो और ऑडियो मैसेज भेजने पर व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन वह ग्रुप मेंबरों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने एक वीडियो बयान जारी कर जिले के नागरिकों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को भी साफ तौर पर चेतावनी दी थी। सभी थाना कोतवाली प्रभारी को अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। वही नारसन ब्लॉक के उप खंड शिक्षा अधिकारी मेहराज अहमद का कहना है कि लेटर जारी करने का मकसद सिर्फ टीचर्स और पेरेंट्स को जागरूक करना था, उनकी इंटेंशन भय या अफवाह फैलाने नही था, उन्होंने बताया लेटर में जो शब्द टाइम हुए वो ज्यादा भयभीत करने वाले हो गए, जिसका खंडन भी वह कर चुके है। मेहराज अहमद ने बताया चुनाव की ड्यूटी में व्यस्तता के कारण जल्दबाजी में कठोर शब्दो वाला लेटर जारी हो गया, जबकि वह सिर्फ लोगों को जागरूक करना चाहते थे।
—————————————
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा…
1.शालू पुत्र इंद्रपाल
2.गुरमीत पुत्र विनोद कुमार निवासीगण ग्राम गढौला थाना गागलहेड़ी सहारनपुर
3.निकुल पुत्र बबलू,
4. कपिल राणा पुत्र धन सिंह राणा दोनों निवासी गण भलस्वागज थाना झबरेड़ा
5.तनवीर पुत्र इरफान निवासी पावटी थाना झबरेडा
6. परमजीत पुत्र महत्तम सिंह निवासी ग्राम राजपुर थाना खानपुर
7. सुधीर चौधरी पुत्र जसवीर सिंह निवासी ग्राम बीरपुर थाना देवबंद
8. विपिन कुमार पुत्र जोगिंदर सिंह ग्राम आम खेड़ी थाना मंगलौर
9. राकेश कुमार पुत्र रामपाल सिंह निवासी भलस्वागज झबरेड़ा जनपद हरिद्वार
—————————————-
सोशल मीडिया पर अन्य व्हाट्सएप ग्रुप चेक किए जा रहे हैं, जिनसे और व्यक्तियों का चिन्हीकरण कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।                                                 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!