ईद की मुबारकबाद/गंगा जमुनी तहजीब की नगरी पिरान कलियर भाईचारगी की मिसाल:-प्रवेज़ मलिक..

पंचनामा-पिरान कलियर:- कलियर नगरपंचायत के वार्ड नम्बर 1 से निर्वाचित सभासद रुकय्या परवीन व सभासद पति प्रवेज़ मलिक ने क्षेत्रीय जनता को ईद के चांद और ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी है। सभसाद पति प्रवेज़ मलिक ने कहा पिरान कलियर से हमेशा भाईचारगी का संदेश पूरी दुनिया मे गया है। सभी लोग इस त्यौहार को भी आपसी प्यार मुहब्बत के साथ मनाए। उन्होंने कहा कोरोना काल के चलते पिछले दो सालों से ईद का त्यौहार फीका रहा है, इस बार लोगो मे ईद के त्यौहार को लेकर जोश है। उन्होंने बताया वार्ड में साफ सफाई से लेकर तमाम जरूरते पूरी कर दी गई है। लोगो को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए तमाम इन्तेजामात किए गए है। इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने कहा सभी को आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर त्यौहार मनाना चाहिए, गंगा जमुनी तहज़ीब के साथ एक दुसरे की मदद के लिए भी आगे आना चाहिए।