धर्म-कर्महरिद्वार

जिले में ख़ुलूस से मनाया गया ईद उल अजहा, संवेदनशील गांवों की आसमान से हुई निगरानी..

बहादराबाद क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल कर असामाजिक तत्व को दिया कड़ा संदेश,, डीएम एसएसपी समेत जनप्रतिनिधियों ने दी ईद की मुबारकबाद..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जनपद में ईद उल अजहा का त्यौहार बेहद ख़ुलूस और पारंपरिक तौर पर मनाया गया। शनिवार पूरी रात हल्की बूंदाबांदी के बाद रविवार की सुबह खुशगवार मौसम के बीच ज्वालापुर और रुड़की ईदगाह समेत अधिकांश मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई।

फाइल फोटो

ईद की नमाज के बाद कुर्बानी की रस्म अदा करते हुए पैगंबर हजरत इब्राहिम की सुन्नत अदा की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा ईदगाह के अलावा मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा बहादराबाद में संवेदनशील गांवों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया। मिश्रित आबादी वाले गांव बोंगला, शांतरशाह, बढ़ेडी, भारापुर, भौंरी, मरगूबपुर, मुस्तफाबाद आदि गांवों में पैदल गश्त की गई। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने जनपद वासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए अफवाहों से सावधान रहने और परस्पर सहयोग और प्रेम के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। वही कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर व हज कमेटी पूर्व चैयरमैन राव शेर मोहम्मद ने भी क्षेत्रवासियों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद पेश की और शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की। इसके साथ ही दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली मंजर एजाज़ साबरी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि ईद के त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाए, ऐसे कोई काम ना करे जिससे किसी की भावनाएं आहत हो, उन्होंने सभी को बकरीद की मुबारकबाद भी दी। जमीयत उलेमा ए हिंद के सूबाई सदर मौलाना आरिफ कासमी, मौलाना इकबाल अहमद कासमी, ज्वालापुर ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी, सेक्रेटरी हाजी नईम कुरैशी, हाजी रफी खान, चौधरी मुस्तफा ख़्वाजा, हाजी शाहबुद्दीन अंसारी, पूर्व राज्यमंत्री मकबूल क़ुरैशी व फुरकान अली एडवोकेट, अकबर खान ठेकेदार, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली, मंडी समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अरशद ख्वाजा, पार्षद अनुज सिंह, इसरार अहमद, सुहेल कुरेशी, मेहरबान ख़ान, शौकीन अहमद, छम्मन पीर, शाहिद हसन, अनीस पीरजी, वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारीराहत अंसारी, भाजपा नेता बाबर खान, मुनव्वर कुरैशी, सरफ़राज़ खान, सपा नेता मशकूर कुरैशी, नावेज अंसारी, नाज़िम मलिक एडवोकेट, हाजी जमशेद खान, मुकर्रम अली, तनवीर खान आदि ने भी ईद उल अजहा की मुबारकबाद पेश की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!