
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने भी शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।

देर रात पुलिस ने चेकिंग करते हुए 6 होटलों में शराब पीने की शिकायत सही पाते हुए पुलिस एक्ट में कार्रवाई थी।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि अवैध रूप से शराब दिलाने वालों के खिलाफ छापामार कार्रवाई करते हुए चेकिंग की गई। शराब पिलाने वाले छह होटल मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।
साथ ही हिदायत भी दी गई है कि भविष्य में शराब पिलाने पर होटल का लाइसेंस रद्द कराने की कार्रवाई कराई जाएगी।