
पंच👊नामा
शमीम अहमद, मंगलौर: कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर चंदनपुर गांव में गर्भवती विवाहिता को जहर देकर हत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है। हालत बिगड़ने पर विवाहिता को मंगलौर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के पिता ने बताया की उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 8 माह पहले अपनी हैसियत के मुताबिक की थी, शादी में दान दहेज भी दिया था, लेकिन ससुराल वाले और अधिक दहेज की मांग कर रहे थे।
जिसके चलते कई बार विवाहिता के साथ मारपीट भी की जा चुकी है। आरोप है कि मांगे पूरी न होने पर गर्भवती विवाहिता को जहर देकर हत्या करने का प्रयास किया गया।
पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी पति, ससुर, सहित सात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू करदी है।
मंगलौर सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।