
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पथरी शराब कांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। फूलगढ़ निवासी एक और ग्रामीण की मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर आज सुबह ही परिजन उसे अस्पताल लेकर गए थे। जहां उसने दम तोड़ दिया। जबकि एक ग्रामीण को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इसलिए यह आशंका जताई जा रही है कि गांव में कच्ची शराब पीने से बीमार होने वालों की संख्या काफी है। लेकिन ग्रामीण इसे छिपा रहे हैं और पुलिस प्रशासन भी इससे बेखबर बना हुआ है।

दूसरी तरफ, पुलिस ने ग्रामीणों को कच्ची शराब पिलाने वाले एक भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है। उसके भाई और प्रधान पद का चुनाव लड़ रही आरोपी पत्नी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस कप्तान डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पथरी थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का पर्दाफाश किया।

पथरी छेत्र के फूल गढ़ और शिवगढ़ गांव में चुनाव की कच्ची शराब पीने से 7 ग्रामीणों की मौत हो गई थी। शुरुआती पड़ताल में जहरीली शराब से मौत का मामला बताया जा रहा है। हालांकि प्रशासन इसे नकारने में जुटा हुआ है। इस बीच फूलगढ़ गांव निवासी रूपा उम्र 35 वर्ष की अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

वही एक और ग्रामीण सुखपाल को गंभीर हालत में हाय सेंटर रेफर कर दिया गया है। एक और मौत सामने आने के बाद यह अंदेशा जताया जा रहा है कि गांव में कच्ची शराब पीने से बीमार होने वालों की संख्या कहीं ज्यादा है। गांव में बड़े पैमाने पर शराब पी जाती है इसलिए अधिकांश लोग इसे छिपाने में लगे हुए हैं। शनिवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने भी लिखित तौर पर यह दावा किया था कि गांव में कच्ची शराब से कोई बीमार नहीं है। लेकिन रविवार को हुई आठवीं मौत से कई सवाल खड़े हो गए हैं। दूसरी तरफ पुलिस ने ग्रामीणों को कच्ची शराब पिलाने वाले प्रधान पद के उम्मीदवार विजेंद्र पुत्र सूरजभान निवासी पुल गणपति को गिरफ्तार कर लिया है। पथरी थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि घटना की छानबीन करते हुए आरोपी विजेंद्र को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर कोल्ड ड्रिंक्स की 4 खाली बोतलें बरामद की गई है। इन्हीं बोतलों में भरकर ग्रामीणों को शराब पिलाई गई थी। इस काम में बिजेंद्र की पत्नी बबली जो ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रही थी और उसका भाई नरेश फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, फेरुपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी, उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर, महिला उपनिरीक्षक भागीरथी भंडारी, कांस्टेबल सुखविंदर, सुशील, राकेश नेगी और एसओजी रुड़की की टीम शामिल है।