हरिद्वार

हरिद्वार में 164 करोड़ की लागत से बनेगा एकता मॉल, एक ही छत के नीचे मिलेंगे हर राज्य के उत्पाद..

देवभूमि आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों के लिए मिनी भारत का नज़ारा, वीसी अंशुल सिंह के नेतृत्व में एचआरडीए को मिली बड़ी जिम्मेदारी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वारः तीर्थाटन और पर्यटन के लिए देवभूमि आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु अपने घर लौटने के दौरान उत्तराखंड ही नहीं, देश के किसी भी राज्य का मशहूर हस्तशिल्प सामान और कपड़े की खरीदारी हरिद्वार में कर सकेंगे। एक छत के नीचे हर राज्य की पहचान के रूप में उन्हें प्रमुख सामान उपलब्ध हो सकेगा।

फाइल फोटो

दरअसल, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जल्द ही 164 करोड़ की लागत से हरिद्वार-दिल्ली हाइवे पर ज्वालापुर में एकता माल का निर्माण करने जा रहा है। एकता में अनेकता को समेटने वाले इस माल में देश के सभी राज्यों की एक-एक दुकान रहेगी। माल के लिए रानीपुर झाल के समीप जगह भी चिह्नित कर ली गई। डीपीआर से लेकर डिजाइन तक फाइनल हो चुका है। कैबिनेट की मुहर लगते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पर्यटकों और श्रद्धालुओं के साथ-साथ हरिद्वार वासियों के लिए भी यह माल एचआरडीए की तरफ से एक नायाब तोहफा होगा।

फाइल फोटो

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि निर्माण में 136 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और बाकी के 28 करोड़ रुपये राज्य सरकार खर्च करेगी। एक से डेढ़ साल में इसका काम पूरा हो जाएगा। बताया कि मॉल में भारत के विभिन्न हिस्सों से पारंपरिक वस्त्र और हस्तशिल्प एक स्थान पर मिलेंगे। एकता माल का गठन भारत के पारंपरिक वस्त्रों और कारीगर हस्तशिल्प की जीवंतता और विविधता में निहित एक आकर्षक, आरामदायक खरीदारी अनुभव के लिए किया गया है। इससे उत्तराखंड के पारंपरिक उत्पादों को भी नई पहचान मिलेगी। मनोरंजन की भी व्यवस्था माल में विभिन्न राज्यों की संस्कृति तो देखने को मिलेगी ही, साथ ही मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा गया है। बहुमंजिला माल में ओपन सिनेमा हाल भी बनाया जाएगा। जिसमें किसी भी तल से लघु नाटिका या फिल्म देखी जा सकेगी। प्राधिकारण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि माल में दो आडिटोरियम भी बनाए जाएंगे। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे।
—————————————-
“ऐसे मिली एचआरडीए को जिम्मेदारी…….

फाइल फोटो

देश के हर राज्य में एक-एक एकता माल खोला जाना है। उत्तराखंड के लिए पहले देहरादून में जगह की तलाश हुई। जगह न मिलने पर प्रोजेक्ट के लिए उधमसिंह नगर को चुना गया, लेकिन दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए उधमसिंह नगर के बजाय हरिद्वार का चयन किया गया। इसलिए एकता माल के निर्माण की जिम्मेदारी एचआरडीए को सौंपी गई।

फाइल फोटो

एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि एकता माल बाहर से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को उनकी यात्रा का और बेहतर अनुभव कराएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!