
पंच👊नामा
रुड़की: नशे की लत ने पूरी करने के लिए छोटे भाई से झगड़ा कर रहा बड़ा भाई खुद मौत का शिकार बन गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत कुल्हाड़ी लगने से हुई है।

पुलिस के मुताबिक़ मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बाहरेहड़ी गाँव मे दो सगे भाइयों के बीच झगड़ा हो रहा है। बताया गया है कि बड़े भाई नशे का आदि है और नशे की लत पूरी करने के लिए परिवार से पैसे मांग रहा था, मना करने पर झगड़ा करने लगा, इसी बची नशे का आदि बड़े भाई ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से वार करना चाहा लेकिन ये वार उसी पर उल्टा पड़ गया, और कुल्हाड़ी उसी को लग गई।

जिसके बाद वह खून से लतपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा और दम तोड़ दिया। सूचना पर मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया मृतक युवक नशे का आदि था, और नशे के लिए परिवार से अक्सर लड़ता झगड़ा था, आज दोनो भाइयों के बीच झगड़ा हो रहा था, जिसमे बड़ा भाई सचिन पुत्र सत्यकुमार उम्र 26 साल को खुद उसी के हाथ से कुल्हाड़ी लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की गहनता से जांचपड़ताल की जा रही है।