पंच 👊 नामा
हरिद्वार: टिकटों की दौड़ में शामिल दावेदार का प्रचार कराने के लिए फर्जी सूची जारी कराने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। कुछ मीडिया पोर्टल उनके हाथों की कठपुतली बन रहे हैं। चुनाव आयोग को ऐसी शिकायतें लगातार मिल रही हैं। जिस पर संज्ञान लेते हुए आयोग अब ऐसे न्यूज़ पोर्टलों पर कार्रवाई की तैयारी में है। उनकी पूरी लिस्ट बनाई जा रही है। इनके अलावा सूची को एक जगह से दूसरी जगह वायरल करने वालों पर भी आयोग नजर रख रहा है। दरअसल भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों में टिकटों को लेकर अभी कशमकश का दौर जारी है। पार्टी के अधिकृत लेटर पैड के बगैर कोई भी कट कॉपी पेस्ट कर अपने मनचाहे दावेदार को प्रत्याशी के तौर पर प्रचारित कर रहा है। इससे ना सिर्फ पार्टी की फजीहत हो रही है, बल्कि जिन दावेदारों के टिकट तय हैं, उनकी भी छीछालेदर हो रही है। साथ ही अपने पक्ष में माहौल बनाने वाले दावेदार फर्जी खबरें वायरल कराकर आचार संहिता का उल्लंघन भी करा रहे हैं। ऐसी खबरें चलाने और चलवाने वालों पर आयोग शिकंजा कसने वाला है। सूत्र बताते हैं कि जिला निर्वाचन अधिकारी तक ऐसी कई शिकायतें पहुंच चुकी हैं। किसी भी वक्त कार्रवाई हो सकती है।