पंच👊नामा
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी, रुड़की: चुनाव में वोटरों को मदहोश करने के लिए हरियाणा से लाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को तस्कर समेत पुलिस ने धरदबोचा। शराब का जखीरा सब्जियों में छिपाकर छोटे हाथी (वाहन) से लाया जा रहा था। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात स्वप्न किशोर ने मामले का खुलासा करते हुए पुलिस टीम की पीठ थपथपाई। एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने कराने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने अवैध शराब के परिवहन, व शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते जिले भर में पुलिस चेकिंग अभियान व छापेमारी अभियान चलाकर नशा तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त कर तस्करों को जेल भेजने का काम कर रही है। इसी कड़ी में झबरेडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान उत्तराखंड/उत्तरप्रदेश बार्डर पर स्थित गांव खडखडी दयाला के पास से आरोपी राजेंद्र पुत्र खेमा सिंह निवासी ग्राम सांगा थाना राउड़ी जिला करनाल हरियाणा को छोटा हाथी से सब्जी की आड में अवैध शराब तस्करी करते हुए 100 पेटी अंग्रेजी शराब के गिरफ्तार किया गया। तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सचल दस्ता टीम में क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार, झबरेड़ा थानाध्यक्ष, अंकुर शर्मा, लखनौता चौकी प्रभारी नीरज रावत, इकबालपुर चौकी प्रभारी संजय पुनिया, हे०का० रामवीर सिंह, कानि० रणवीर सिंह, कानि० सुरेन्द्र चौहान व कानि० मुकेश चौहान शामिल रहे।