
पंच👊नामा
रुड़की: कलियर क्षेत्र में गांव कोटा मुरादनगर में ग्राम प्रधान के चुनाव को लेकर चली आ रही रंजिश खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों ने मौजूदा प्रधान के परिवार पर हमला बोल दिया घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के साथ ही पथराव भी किया गया जिससे कई लोग घायल हो गए और गांव में अफरा तफरी मच गई।
सूचना पर कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर मोर्चा संभाला। पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी धर पकड़ की तैयारी शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
गांव में पहले हसीब पक्ष प्रधान का चुनाव जीता था बाद में मुजम्मिल आदि ने उसके शैक्षिक दस्तावेजों में गड़बड़ी की शिकायत की थी जिसके बाद शिकायत सही पाए जाने पर चुनाव रद्द कर दिया गया था।
दोबारा हुए चुनाव में मुजम्मिल पक्ष चुनाव जीत गया। इसके बाद से ही दोनों पक्षों में तनाव और रंजिश चली आ रही है।
—————————————-
एसएसपी की साफ हिदायत….“गांव का माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ”वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई तय है।
संबंधित थाना पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाए।