ज्वालापुर में मोहर्रम पर विद्युत व्यवस्था फेल, दो दिन से चल रही ऊर्जा निगम की नौटंकी..
डीएम समेत आला अधिकारियों के निर्देश ठेंगे पर, गर्मी से बिलबिलाए लोग..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: किसी भी त्यौहार और धार्मिक आयोजन के दौरान विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने हवा में उड़ा दिए हैं। ज्वालापुर में मोहर्रम के मौके पर 2 दिन से ऊर्जा निगम की नौटंकी चल रही है। घंटे के हिसाब से लाइट काट दी जा रही है, यदि लाइट आती भी है तो लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है।

हाल यह है कि दिनभर घंटे के हिसाब से लाइट गुल हो जाती है। रात में भी लोगों को सुकून नहीं मिल पा रहा है। कभी कोई फाल्ट ठीक करने के बहाने तो कभी मेंटेनेंस का हवाला देकर बिजली गुल की जा रही है। जिससे लोगों में ऊर्जा निगम को लेकर नाराजगी पनप रही है।

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ज्वालापुर सहित लगभग हर थाना कोतवाली में पुलिस, ऊर्जा निगम आदि विभागों के अधिकारियों ने स्थानीय जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक की। जिसमें यह तय हुआ कि मोहर्रम के दौरान विद्युत व्यवस्था सुचारू रखी जाएगी।

लेकिन ज्वालापुर क्षेत्र में सोमवार से ही विद्युत व्यवस्था और ज्यादा बद से बदतर हो गई है। ज्वालापुर सेकंड डिवीजन के जिन इलाकों में ताजिए निकाले गए हैं या फिर अखाड़े खेले जा रहे हैं, खास तौर पर उन क्षेत्रों में लगातार लाइट गुल है। जिससे आला अधिकारियों के निर्देशों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।