हाथी ने किया ट्रैक्टर पर हमला, टूटा दांत, ग्रामीणों ने बाइक स्टार्ट कर भगाया..
झुंड ने तबाह कर दी गन्ने की फसल, ग्रामीणों में दहशत..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हाथियों ने पथरी क्षेत्र में जमकर आतंक मचाया। एक हाथी ने ट्रैक्टर पर हमला बोल दिया। जिससे उसका दांत टूट गया और किसान ने भाग कर अपनी जान बचाई। एक खेत में घुसे हाथियों को किसानों ने अपनी बाइक स्टार्ट कर साइलेंस की आवाज से भगाने का प्रयास किया। लेकिन बात नहीं बनी। तब वन विभाग की टीमों ने फायरिंग कर हाथियों को जंगल में खदेड़ा।
चांदपुर के ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में कई दिन से हाथियों का झुंड गंगा पार कर बिशनपुर होते हुए यहां आ जाता है। शनिवार रात हाथियों का झुंड एक खेत में घुस गया। खेत मालिक दिलशाद ट्रैक्टर लेकर पहुंचा तो हाथी ने ट्रैक्टर पर हमला कर दिया। लोहे से टकराने पर हाथी का एक दांत टूटकर गिर गया और किसान ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फायरिंग कर हाथियों को वहां से खदेड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि मांगेराम, अजय, अजयवीर, अरविंद, अजीज, बबलू आदि ने बताया कि हाथी उनकी सैकड़ों बीघा गन्ने की फसल बरबाद कर चुके हैं। फसल का नुकसान होने के साथ ही हमले से जान का खतरा भी बना हुआ है।