पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भेल और कनखल क्षेत्र के बाद हाथी ने अब घनी आबादी वाले ज्वालापुर में भी दस्तक दे दी है।
अल सुबह एक हाथी ज्वालापुर में रोड पर आ धमका और में रोड पर काफी देर तक चहल कदमी करता रहा।
हाथी ने ज्वालापुर कोतवाली का चक्कर में लगाया और कस्साबान के सामने से होकर गुजरा।
अचानक हाथी को सामने देखकर मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की सांसे थम गई। चश्मदीदों ने अपने अपने मोबाइल से हाथी की चहलकदमी की वीडियो भी बनाई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। भेल और कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर मिश्रपुर आदि इलाकों में हाथी अक्सर आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं, मगर ज्वालापुर में यह वाक्या पहली बार हुआ है।
इससे लोग चिंतित भी नजर आ रहे हैं। कहीं ऐसा ना हो कि हाथी बाकी इलाकों की तरह अब ज्वालापुर में भी रोजाना चहलकदमी करने लगे।
अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि हाथी किस जंगल से ज्वालापुर पहुंचा है।