हरिद्वार
गंगा से निकलकर गांव में पहुंचा मगरमच्छ, युवकों ने दौड़ाई बाइक..
चलते चलते मोबाइल से बनाई वीडियो, आप भी देखें..

पंच👊नामा
नितिन गुड्डू -हरिद्वार: गंगा से निकलकर एक विशालकाय मगरमच्छ गांव आ पहुंचा। मामला पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का है। रात में बाइक पर घर लौट रहे युवकों की नजर सड़क पर घूम रहे मगरमच्छ पर पड़ी। युवकों ने बाइक चलाते समय अपने मोबाइल से मगरमच्छ की वीडियो बनाई। पीछे बाइक की आवाज सुनकर मगरमच्छ काफी दूर तक सड़क पर दौड़ता रहा। करीब आधा किलोमीटर चलने के बाद मगरमच्छ थक गया और सड़क पर ही लेट गया। तब युवकों ने रास्ता बचाया और आगे निकल गए। गौरतलब है कि पथरी और लक्सर क्षेत्र में गंगा से सटे गांवों में अक्सर मगरमच्छ गांव में घुस आते हैं। कई बार वन विभाग की टीम मगरमच्छों को पकड़कर गंगा में छोड़ चुकी है। शाहपुर गांव की सड़क पर मगरमच्छ घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।