“शिक्षा सुधार पर जोर: भोगपुर विद्यालय को मिले दो नए कमरे, स्वामी यतीश्वरानंद बोले— गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएं सरकार की प्राथमिकता..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने रविवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोगपुर में निर्मित दो नए कक्षों का शिलान्यास कर उन्हें विद्यार्थियों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि मजबूत शिक्षण प्रणाली ही विकसित समाज की आधारशिला है, इसलिए स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। सरकार का लक्ष्य है कि हर विद्यालय में पढ़ाई के अनुकूल माहौल, सुदृढ़ भवन और सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हों। प्राथमिक विद्यालयों में निःशुल्क पाठ्य सामग्री, वेशभूषा, मिड-डे मील से लेकर खेल सामग्री तक की व्यवस्था बच्चों को आगे बढ़ने का आधार प्रदान करती है।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों में सुविधाओं के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक सुनील शर्मा ने आगंतुकों का आभार जताया। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील पंवार, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सैनी, उप ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान, आशीष कश्यप, पूर्व प्रधान जगपाल सिंह सहजयोगी, मगन सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।



