हरिद्वार

“राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर हरिद्वार में लगा रोजगार मेला, 35 कंपनियों ने की भागीदारी..

रोजगार के अवसरों से गुलजार रहा गुरुकुल का दयानंद स्टेडियम, 567 युवाओं ने आजमाई किस्मत..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर शुक्रवार को गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम में रोजगार मेला आयोजित हुआ। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले मेले में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। कुल 567 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और विभिन्न कंपनियों में रोजगार पाने के लिए साक्षात्कार दिए। आईटी, बैंकिंग, रिटेल, शिक्षा, स्वास्थ्य और निर्माण क्षेत्र से जुड़े 35 से अधिक प्रतिष्ठित नियोक्ताओं ने प्रतिभाग किया। कई युवाओं का दूसरे चयन चरण के लिए चयन हुआ।मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं के करियर को गति देते हैं और उन्हें उद्योग जगत की जरूरतों से जोड़ते हैं। गुरुकुल कांगड़ी समविवि की कुलपति प्रो. हेमलता के. ने युवाओं को मेहनत और कौशल के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि रोजगार मेले का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को बेहतर अवसर प्रदान करना है, ताकि युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े। आईटीसी के एचआर हेड, अल्ताफ हुसैन ने कहा कि
“हरिद्वार जैसे शहरों में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत केवल सही मंच और मार्गदर्शन की होती है। रोजगार मेले के माध्यम से हम युवा प्रतिभाओं को उद्योगों से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। आईटीसी मिशन सुनहरा कल का उद्देश्य युवाओं को कौशल, प्रशिक्षण और रोजगार—तीनों से जोड़कर उनके भविष्य को मजबूत बनाना है। आज मेले में युवाओं का उत्साह देखकर यह स्पष्ट है कि वे अवसर पाने के लिए तैयार हैं। आईटीसी आगे भी इस तरह की पहल में सहयोग करता रहेगा। ”एचआर मैनेजर जेसी पाठक, मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के क्षेत्रीय निदेशक हरमिंदर सिंह अहलावत, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. सुयश भारद्वाज और रजिस्ट्रार प्रो. विपुल शर्मा भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!