अपराधहरिद्वार

“धामी सरकार का बड़ा एक्शन: नकल के सरगना खालिद के घर गरजा पीला पंजा, अवैध निर्माण ध्वस्त, (देखें वीडियो)..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून/हरिद्वार। UKSSSC पेपर लीक कांड के मुख्य आरोपी खालिद पर अब सरकार का बुलडोज़र गरज उठा। लक्सर तहसील के सुल्तानपुर कस्बे में खालिद द्वारा अतिक्रमण कर बनाई गई दुकान को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि धामी सरकार भ्रष्टाचार और नकल माफिया पर किसी तरह की रियायत नहीं बरतेगी।
—————————————-जेल में है आरोपी, बहनों पर भी कार्रवाई की तैयारी….
मुख्य आरोपी खालिद फिलहाल जेल में बंद है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक खालिद की बहनों से जुड़ी संपत्तियों की भी जांच हो रही है।
—————————————-
CM धामी का संदेश: युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं…..मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार किसी भी कीमत पर युवाओं के सपनों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने साफ किया कि “भर्ती घोटाले में जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी।”
—————————————-
लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई…..प्रकरण में लापरवाही पाए जाने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और परियोजना निदेशक के. एन. तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं पुलिस विभाग के एक उपनिरीक्षक और एक सिपाही को भी सस्पेंड कर दिया गया है।
—————————————-
SIT की जांच पर निगरानी करेंगे पूर्व न्यायाधीश….इससे पहले सरकार ने ASP जया बलूनी के नेतृत्व में SIT का गठन किया था। SIT की निगरानी उत्तराखंड हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश करेंगे।
—————————————-
सरकार का दो टूक रुख…..धामी सरकार ने स्पष्ट किया है कि भर्ती परीक्षाओं की पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं होगा। नकल और भ्रष्टाचार में शामिल हर व्यक्ति को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!