
पंच👊नामा
रुड़की: देर रात रुड़की में पुलिस और सहारनपुर के दो बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। आधी रात को ही एसपी देहात शेखर सुयाल और को रुड़की नरेंद्र पंत आदि अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर बदमाश से पूछताछ की। उसके फरार साथी की तलाश में तड़के तक कॉम्बिंग की गई।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बताया रुड़की कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ सोनाली पार्क मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी कलियर की ओर से बिना नंबर की बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए।
पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो अचानक पीछे बैठे युवक ने फायर झोंक दिया। पुलिस ने तत्काल घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी और बाइक का पीछा शुरू कर दिया। पीछा करते हुए बदमाश नहर की पटरी पर पहुंचे, जहां उनकी बाइक फिसलकर गिर गई।
इसके बाद भी बदमाश लगातार पुलिस पर फायरिंग करते रहे। आत्मरक्षा में पुलिस ने उन्हें सरेंडर की चेतावनी दी और जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके से भाग निकला।
पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी पहचान बादल निवासी चौंधा हेड़ी थाना देवबंद, सहारनपुर के रूप में हुई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि बुधवार सुबह उसने अपने साथी ऋतिक के साथ पीर बाबा कॉलोनी के पास एक महिला की चेन छीनी थी और गुरुवार को भी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
घायल बदमाश के फरार साथी ऋतिक की तलाश में पुलिस ने कांबिंग अभियान चलाया है। रात में ही एसपी देहात शेखर सुयाल और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने सिविल अस्पताल में बदमाश से पूछताछ की। तब सामने आया कि वह फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।