
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड बॉडर से सटे पुरकाजी बॉडर पर दिनदहाड़े यूपी पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुई, इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ की खबर से उत्तराखंड पुलिस में भी खलबली मची रही है। बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश पुलिस बदमाशों का पीछे से ही पीछा कर रही थी, पुलिस ने जब बदमाशो की गाड़ी पर फायर किया तो गोली गाड़ी के टायर में जा लगी जिसके बाद बदमाश गाड़ी को छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे थे।
यूपी पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में कई राउंड फायरिंग हुई, उत्तराखंड से सटे पुरकाजी बॉडर पर हुई मुठभेड़ के चलते उत्तराखंड पुलिस में भी हड़कंप मचा रहा है। बताया जा रहा है इस दौरान यूपी पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है जिन्हें पुलिस अपने साथ ले गई। दरअसल यूपी पुलिस कार सवार बदमाशों का पीछे से ही पीछा करती आरही थी, जब पुलिस ने बदमाशों को रोकने के इरादे से गाड़ी के टायर पर गोली चलाई तो गाड़ी का टायर फट गया और बदमाश गाड़ी को सड़क किनारे छोड़ जंगल की ओर भागने लगे, इस दौरान पुलिस भी बदमाशो के पीछे जंगल मे घुस गई, बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई और आखिरकार पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें वह अपने साथ ले गए। वही उत्तराखंड बॉडर से सटे इलाके में मुठभेड़ की इस घटना से उत्तराखंड पुलिस में भी हड़कंप मचा रहा है। एसपी देहात परमेंद्र डोभाल का कहना है कि पुरकाजी बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। सूचना मिली थी, लेकिन मामला यूपी का है।