“ज्वालापुर मेन रोड से हटेगा अतिक्रमण: पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम चलाएगी अभियान, पहले ही दे दी गई कड़ी चेतावनी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर मेन रोड पर शुक्रवार सुबह पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाएगी। गुरुवार को पुलिस टीम ने पूरे बाजार में मुनादी करते हुए स्पष्ट कर दिया कि दुकानों के बाहर फैलाए गए सामान, शेड, काउंटर और ठेलों को तत्काल हटा लिया जाए। चेतावनी दी गई कि कार्रवाई के दौरान जब्त किया गया सामान वापस नहीं किया जाएगा।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मेन रोड पर जगह-जगह फैला अतिक्रमण यातायात में बड़ी बाधा बन चुका है। आए दिन जाम की स्थिति रहती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार सुबह से अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाजार के सभी दुकानदारों को पहले ही सूचित किया जा चुका है, इसलिए किसी के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी।
गुरुवार सुबह वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार पुलिस टीम के साथ मेन रोड पहुंचे और लाउडस्पीकर के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की मुनादी कराई। टीम ने दुकानदारों को समझाया कि अभियान शुरू होने से पहले स्वयं अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा पुलिस व प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान सामान जब्त कर लिया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद कई दुकानदार सड़क तक अपना सामान फैलाए रखते हैं, जिससे ज्वालापुर का मुख्य मार्ग संकरा हो गया है। भीड़ बढ़ने पर छोटे वाहन भी निकलना मुश्किल हो जाते हैं। यही कारण है कि इस बार सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाने की तैयारी की गई है।
स्थानीय लोगों ने भी अभियान का स्वागत किया है। उनका कहना है कि अतिक्रमण हटने से जाम की समस्या में काफी राहत मिलेगी और सड़क पर चलना आसान होगा। शुक्रवार सुबह पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई में जुटेगी।



