
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शहर के बीचों-बीच स्थित एक होटल का कमरा उस वक्त सनसनी का सबब बन गया, जब भीतर से धुआं उठने लगा। मास्टर चाबी से कमरा खोलने की कोशिश नाकाम रही तो पुलिस ने दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया। अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए—कमरे में एक युवक का शव पूरी तरह जल चुका था।जांच में पता चला कि मृतक 24 वर्षीय मोहित, पुत्र कैलाश, निवासी मेड़ता रोड, नागौर (राजस्थान) है। पुलिस के मुताबिक, मोहित कई दिनों से पंजाब के बठिंडा स्थित सरकारी विभाग से लापता चल रहा था। गुरुवार सुबह ही वह होटल सिग्नेचर इन में ठहरा था, लेकिन कुछ ही घंटों में यह दर्दनाक घटना हो गई।
शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या फिर कोई हादसा। फिलहाल पुलिस घटनास्थल से मिले साक्ष्यों की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।