मौज कर दी: अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह अब पुलिसकर्मियों को भी हर हफ्ते छुट्टी..
कॉन्स्टेबल और हैड कांस्टेबल के साप्ताहिक अवकाश का आदेश जारी..
पंच👊नामा
सुल्तान, हरिद्वार: लंबे अरसे से चली आ रही है पुलिसकर्मियों के साथ तारीख अवकाश की मुराद आखिरकार पूरी हो गई है। डीजीपी अशोक कुमार ने साप्ताहिक छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं। 2 साल तक यह व्यवस्था पहाड़ के 9 जिलों में की गई थी, लेकिन कोरोना काल से राहत और चुनाव ड्यूटी निपटने के बाद अब प्रदेश के सभी जिलों में साप्ताहिक अवकाश लागू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने और मानसिक दबाव खत्म करने के लिए बाकी सरकारी महकमों की तरह हर सप्ताह एक छुट्टी की मांग कई बरस से चली आ रही थी। शुरुआत में पहाड़ के 9 जिलों में ट्रायल के तौर पर कॉन्स्टेबल और हैड कांस्टेबलों को साप्ताहिक अवकाश दिया गया। लेकिन अब प्रदेश के सभी जिलों में यह व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। जाहिर है कि अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह हफ्ते में एक छुट्टी मिलने पर पुलिस कर्मियों को तनाव दूर करने में मदद मिलेगी और उनकी कार्य क्षमता में भी इजाफा होगा। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि 15 दिन के भीतर सभी जिलों में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। रोटेशन के हिसाब से हर कॉन्स्टेबल और हेड कांस्टेबल को हफ्ते में एक छुट्टी दी जाएगी। जिससे सभी को छुट्टी भी मिल सकेगी और कार्य भी प्रभावित नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को मानसिक राहत दिए जाने के लिए अवकाश की बात लंबे समय से की जा रही थी। पिछले दिनों प्रदेश के नौ पहाड़ी जनपदों में पुलिस चौकियों और थानों में तैनात कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों के लिए साप्ताहिक अवकाश का ट्रायल शुरू किया गया था। लिहाजा, देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में भी कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों के लिए यह सुविधा लागू की जाएगी। यह अवकाश उनके ड्यूटी प्रभारी ही रोटेशन के आधार पर तय करेंगे।