अपराधहरिद्वार

“दोस्ती के नकाब में दुश्मनी! नौकरी छूटने और शौक पूरे करने के लिए दोस्त ने ही रच डाली लूट की साजिश..

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — हाइवे लूटकांड के चार नकाबपोश दबोचे, लूट का माल और तमंचा बरामद, (देखें वीडियो)..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बदमाशी पर लगाम लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए हाइवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार नकाबपोश बदमाशों को दबोच लिया। हैरानी की बात ये रही कि लूट की इस वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का ही दोस्त निकला।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात के खुलासे के लिए टीम गठित की। टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया तंत्र के जरिये जब छानबीन की तो मामले की परतें खुलती चली गईं।एसपी देहात शेखर सुयाल और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने सुराग जुटाकर शक के घेरे में आए पीड़ित के दोस्त सुनील कुमार को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने यह वारदात अपने साथियों के साथ मिलकर की थी।थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर निर्माणाधीन 6-लेन नहर पटरी के पास से सुनील कुमार सहित चार आरोपियों को लुटे गए समान और वारदात में प्रयुक्त तमंचे के साथ दबोच लिया।

पूछताछ में मुख्य आरोपी अंकुर सैनी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह और पीड़ित विशांत सैनी पहले पंतजलि में साथ काम करते थे, लेकिन नौकरी छूटने और महंगे शौक पूरे करने के लिए अंकुर ने अपने ही दोस्त को लूटने की साजिश रच डाली। उसने सुनील और अन्य साथियों को लूट में हिस्सेदारी का लालच देकर वारदात को अंजाम दिया।बरामदगी में पुलिस ने लूट का सामान — एक सोने की चैन, वीवो मोबाइल फोन, ₹1100 नकद और एक देशी तमंचा 315 बोर — बरामद किया है। पुलिस ने मुकदमे में धारा 61(2), 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
—————————————-
गिरफ्तार आरोपी —1:- अंकुर सैनी पुत्र राजकुमार, निवासी ग्राम मेहवड़खुर्द उर्फ नॉगल, थाना पिरान कलियर, हरिद्वार (24 वर्ष)
2:- कन्हैया सैनी पुत्र लोकेश सैनी, निवासी मेहवड़खुर्द उर्फ नॉगल, थाना पिरान कलियर, हरिद्वार (22 वर्ष)
3:- मनोज कुमार पुत्र पृथ्वी सिंह, निवासी पिरान कलियर, हरिद्वार (25 वर्ष)
4:- सुनील कुमार पुत्र गोवर्धन सैनी, निवासी मेहवड़खुर्द उर्फ नॉगल, थाना पिरान कलियर, हरिद्वार (38 वर्ष)
—————————————-
पुलिस टीम —थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, एसएसआई बबलू चौहान, धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान, हेडकांस्टेबल सोनू कुमार, हेडकांस्टेबल रबिन्द्र बालियान, हेडकांस्टेबल जमशेद अली, का0 राहुल चौहान, कांस्टेबल फुरकान अहमद, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल विक्रम सिंह, कांस्टेबल विजयपाल सिंह, कांस्टेबल सचिन सिंह, चालक नीरज राणाव एसओजी टीम से हेडकांस्टेबल चमन सिंह और राहुल नेगी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!