पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के दलदल में फंसकर बरबाद हो रहे युवाओं का भविष्य बचाने और स्मैक, चरस जैसा जानलेवा नशा बेचकर समाज को खोखला करने वालों के खिलाफ ज्वालापुर में रविवार रात पुलिस और स्थानीय निवासियों ने मिलकर हुंकार भरी।
ज्वालापुर नशामुक्त व जागरुकता मिशन सोसायटी के बैनर तले मंडी का कुंआ दरगाह चौक पर आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में पुलिस, उलेमा और समाज के मोअजिज लोगों ने नशे के खिलाफ मुहिम को वक्त की जरूरत बताया। ज्वालापुर नशामुक्त व जागरुकता मिशन सोसायटी को इस काम के लिए बधाई व मुबारकबाद देते हुए तन-मन-धन से सहयोग का भरोसा दिलाया गया। इस मीटिंग में युवाओं को नशे के प्रति जागरुक करते हुए नशे के धंधेबाजों को कार्रवाई की चेतावनी दी। अभिभावकों से अपने बच्चों पर नजर रखने की अपील की गई।ज्वालापुर नशामुक्त व जागरुकता मिशन सोसायटी के संयोजक सफराज खान व राव बिट्टू, सदर मुबारिक अली, सेक्रेटरी कादर खान, कोषाध्यक्ष अतीक खान, मोहम्मद अकरम, हाजी शराफत अंसारी, तनवीर खान, मुस्तकीम अंसारी, कादिर गौड, उस्मान अली, राव शब्बन, इकराम अली, साजिद अली आदि ने कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, विशिष्ठ अतिथि पार्षद अनुज सिंह व मौलाना आरिफ कासमी सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। स्थानीय निवासियों को जागरुक करते हुए कहा कि कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने कहा कि स्मैक, चरस, नशीले इंजेक्शन बेचकर युवाओं को भविष्य बरबाद करने वाले लोग समाज और देश के दुश्मन हैं। इनसे निपटने के लिए आम नागरिकों को पुलिस का सहयोग करना होगा। उन्होंने अपना व्हाटसएप नंबर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति “मैं भी पुलिस’ की भावना से काम करे और नशा बेचने वालों की सूचना उनसे साझा करें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। ऐसे तत्वों को गिरफ्तार जेल भेजा जाएगा। उन्होंने युवाओं को सोशल मीडिया के दुष्प्ररिणाम गिनाते हुए मां-बाप से आग्रह किया कि अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें। जमीयत उलेमा ए हिंद के सूबाई सदर मौलाना आरिफ कासमी ने पैगंबर मुहम्मद साहब की एक हदीस का हवाला देते हुए कहा कि बुरी संगत में बैठने का गलत असर पड़ता है, जबकि अच्छी संगत में रहने से उसका अच्छा असर सामने आता है। कहा कि सेहतमंद व तंदरुस्त नौजवान दूसरों का सहारा बनते हैं, जबकि नशे के दलदल में फंसने वाले अपने परिवार और समाज पर बोझ बनते हैं। उन्होंने मुहिम की सराहना करते हुए मिशन की पूरी टीम को मुबारकबाद पेश की। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पार्षद अनुज सिंह ने कहा कि नशा बहुत तेजी के साथ युवाओं को खोखला कर रहा है। हम इसलिए बेफिक्रम न रहें कि हमारा बच्चा नशे से सुरक्षित है, आस पास तक पहुंच चुकी यह बीमारी किसी भी दिन आपके घर में दाखिल हो सकती है। इसलिए हम सबको मिलकर नशे के खिलाफ आवाज उठानी होगी। ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी, हाजी रफी खान, हाजी जमशेद खान, हाजी मुक़र्रम अली, पूर्व सभासद सरफराज गौड, अकबर खान, शमशेर खान उत्तराखंडी ने भी विचार रखते हुए नशे के खिलाफ जागरुकता मुहिम और कार्रवाई को बेहद जरूरी बताया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के नायब सदर मेहताब आलम ने किया। मीटिंग में नासिर हुसैन, खालिद, सुहेल, इशरत पीरजी, शाहनवाज, जुबैर, नूर आलम, रईस, आकिल सलमानी, समीर खान, मोनू, प्रवेज अंसारी, अफजल अंसारी, इकबाल, इमरान अंसारी आदि मौजूद रहे।