पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश और जिले का सियासी तापमान हर दिन बढ़ता जा रहा है। “पंच👊नामा… आपके लिए लाया है इस वक्त की सियासत से जुड़ी तीन ताज़ा-तरीन खबरें। पहली खबर देहरादून से है। जहां टिकट फाइनल करने के लिए शुरू हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का गायब होना कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे रहा है। सबकी निगाहें हरक सिंह रावत पर लगी हुई हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत दिल्ली में है और उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए हैं। कुछ पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भाजपा कोर कमेटी की बैठक की जानकारी होने से भी इंकार किया है। जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। दूसरी तरफ टिकट फाइनल करने के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू हो चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में सेंट्रल वर्किंग कमेटी के स्थाई सदस्य हरीश रावत और स्थाई सदस्य गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत उत्तराखंड के आला नेता इस जूम मीटिंग में जुड़े हुए हैं। इसी ऑनलाइन मीटिंग में विधानसभा वार प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा करते हुए फाइनल मुहर लगाई जाएगी। तीसरी खबर हरिद्वार की हॉट सीट बन चुकी हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से हैं। यहां बसपा छोड़कर एक और नेता ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
2012 के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे इरशाद अंसारी की घर वापसी की चर्चाएं सबसे पहले शुरू हुई थी। हालांकि, 2017 में बसपा प्रत्याशी रहे मुकर्रम अंसारी उनसे पहले बसपा छोड़कर कांग्रेस में पहुंच गए। जिसके चलते इरशाद अंसारी की एंट्री पर थोड़ा विराम लग गया। इस बीच ऐसी चर्चाएं भी शुरू हुई कि बसपा का टिकट बदला जा सकता है। शनिवार को इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए इरशाद अंसारी अपने समर्थकों के साथ वापस कांग्रेस में शामिल हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनका स्वागत किया।