स्ट्रांग रूम में कैद हुई ईवीएम मशीनें, पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी तैनात, सीसीटीवी कैमरे से रहेगी 24 घंटे नजर..
जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की मौजूदगी में सील हुआ स्ट्रांग रूम..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मतदान के बाद जिले भर की 11 विधानसभाओं से लाई गई ईवीएम भेल केंद्रीय विद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा करा दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम सील किया गया। स्ट्रांग रुम की तैनाती में पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी राउंड द क्लॉक तैनात रहेगी, जिन्हें आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। सीसीटीवी कैमरे से स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है। एसएसपी प्रर्मेंद्र डोबाल ने बताया कि 11 स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में नियुक्त आईटीबीपी की जनशक्ति चुनाव आयोग के मानकों के अनुसार आईटीबीपी दो लाटून व एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है। प्रत्येक स्ट्रांग रूम में एक हैड कांस्टेबल व चार हथियार बंद कांस्टेबल नियुक्त किए गए हैं।
—————————————-शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ। जिले की 11 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने मतदान किया। देर शाम चुनाव के सम्पन्न होने पर पोलिंग पार्टियों के लौटाने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात बारह बजे तक जारी रहा। पोलिंग पार्टियों ने ईवीएम मशीन केंद्रीय विद्यालय में बने स्ट्रांग रुम में जमा कराई। उसके बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पोलिंग पार्टियों को लेकर जानकारी ली, उसके बाद अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सुबह छह बजे जिले के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रुम को सील कर दिया। स्ट्रांग रुम के सील होने के दौरान प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
—————————————-जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी तैनात रहेगी। राउंड द क्लॉक सिक्योरिटी रहेगी। बताया कि किसी को भी एंट्री करने नहीं दिया जाएगा। बताया कि मतगणना के दिन ही स्ट्रांग रुम को खोला जाएगा।