कांवड़ मेले में उत्कृष्ट कार्य: सीसीआर भवन में समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने 42 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित..
संयम और धैर्य के साथ तय किए गए नियमों को लागू करें, टीम भावना और अनुशासन से समाधान पर दिया जोर: एसएसपी डोबाल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: श्रावण मास कांवड़ मेला–2025 को लेकर सीसीआर भवन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में एक समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। धीरे-धीरे बढ़ती कांवड़ियों की भीड़ के बीच ड्यूटी के अच्छे और चुनौतीपूर्ण अनुभवों को लेकर एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों से फीडबैक लिया और आगे की रणनीति तय की।
बैठक के दौरान एसएसपी ने कहा कि “हमें संयम और धैर्य के साथ तय किए गए नियमों को लागू करना है। हर दिन नई-नई चुनौतियों से सामना होगा, जिनका हमें टीम भावना और अनुशासन से समाधान करना है।
आम जनता की निगाहें हम पर टिकी होती हैं, इसलिए हमें हर स्तर पर अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। ”इसी क्रम में कांवड़ मेला ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 42 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
इन पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं नकद पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया। सम्मान पाने वालों में कलियर थाना अंतर्गत इमलीखेड़ा चौकी पर तैनात सिपाही राहुल चौहान समेत 42 जवानों को “Police Man of the Day” घोषित किया गया।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने सभी को व्यक्तिगत रूप से प्रशस्ति पत्र सौंपा और उनकी पीठ थपथपाई।इस अवसर पर कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार तथा चौकी प्रभारी उमेश कुमार को भी उनकी टीम के बेहतर नेतृत्व के लिए सराहा गया।
कांवड़ मेले की सफलता में पुलिस विभाग की सक्रियता और प्रतिबद्धता लगातार दिखाई दे रही है। इस तरह के सम्मान और उत्साहवर्धन से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ रहा है और सेवा भावना भी प्रबल हो रही है।