पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले जारी एग्जिट पोल के आंकड़ों ने उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर भाजपा-कांग्रेस दोनों को उलझा कर रख दिया है। कुछ सर्वे में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है। जबकि कुछ न्यूज़ चैनल के सर्वे भाजपा की सत्ता में वापसी का दावा ठोक रहे हैं। साथ ही साथ वोट प्रतिशत को लेकर दोनों पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है।
एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तराखंड से भाजपा सरकार की विदाई हो सकती है। एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 32 से 38 सीटों पर जीत का अनुमान है। जबकि बीजेपी को 26 से 32 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0 से 2 सीटें और अन्य को 3 से 7 सीटें मिल सकती हैं।
भाजपा और कांग्रेस के नेता भले ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़ेबाजी ने उनकी धड़कनें बढ़ा दी हैं। हालांकि मजेदार बात यह है कि एग्जिट पोल जारी करने वाले सभी न्यूज़ चैनल और कंपनियां अपने-अपने सर्वे को सही ठहरा रहे हैं। जबकि यह तय है कि भाजपा या कांग्रेस की सरकार को लेकर किसी एक चैनल या कंपनी का सर्वे ही सही साबित होगा।
इसके अलावा, एग्जिट पोल के वोट प्रतिशत में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है। वहीं कांग्रेस को 39 फीसदी वोट शेयर जाता नजर आ रहा है। जबकि आप के खाते में 9 फीसदी वोट शेयर और अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी और 10 मार्च को मतगणना होगी। इस दिन फैसला हो जाएगा की उत्तराखंड में किसकी सरकार बनने जा रही है।