हरिद्वार

वेलेंटाइन डे पर युवा नेता को महंगा पड़ा प्यार का इजहार, युवती ने चप्पल से पीटकर उतारा खुमार..

काफी दिन से युवती का पीछा कर रहा था युवक, बसंत पंचमी के चलते पश्चिमी संस्कृति वाले वेलेंटाइन डे पर भारी दिखा पतंगबाजी का भारतीय शौक..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: वेलेंटाइन डे पर राष्ट्रीय पार्टी के एक युवा नेता को एक युवती से अपने प्यार का इजहार करना महंगा पड़ गया। युवती ने चप्पल से पिटाई करते हुए युवा नेता के सिर पर चढ़ा प्यार का सारा खुमार पांच मिनट में निकाल दिया। भीड़ इकट्ठा होती देख युवा नेता खिसक लिए।

फाइल फोटो

युवा नेता एक राष्ट्रीय पार्टी से जुड़ा बताया जा रहा है। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, पुलिस तक कोई शिकायत नहीं पहुंची है। वहीं, इस साल बसंत पंचमी के दिन वेलेंटाइन डे होने के चलते पतंगबाजी का शौक ज्यादा असरदार रहा।

फाइल फोटो

युवाओं ने पश्चिमी संस्कृति वाले वेलेंटाइन डे के बजाय भारतीय शौक यानि पतंगबाजी को तरजीह दी। अमूमन वेलेंटाइन डे पर शहर के पार्क, गंगा घाटों पर चहल-कदमी करने और होटल रेस्टोरेंट में वक्त बिताने वाले वाले प्रेमी जोड़े इस बार नाम मात्र को नजर आए।
—————————————-
काफी दिन से कर रहा था पीछा…..

फाइल फोटो

मामला शहर क्षेत्र का है। बताया गया है कि शहर का एक युवा नेता काफी दिन से युवती का पीछा करता आ रहा था। युवती ने कई बार उसे अनदेखा भी किया। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वेलेंटाइन डे के दिन मौके का चौका मारने के चक्कर में युवा नेता मुफ्त में पिट गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूटी से जा रही युवती को बाइक सवार युवा नेता ने रोका।

फाइल फोटो

युवा नेता अपने दिल की बात कहने ही वाला था कि युवती के दिमाग का ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गया और उसने बिना वक्त गंवाए पैर से चप्पल निकालकर युवा नेता के सिर पर बरसानी शुरू कर दी। माजरा देखकर और लोग भी रुकने लगे और सिर मुंडाते ही ओले पड़ने वाली कहावत चरितार्थ होने पर युवा नेता अपनी बाइक की तरफ लपका। भीड़ के हत्थे चढ़ने से पहले युवा नेता ने बाइक दौड़ा ली। कुछ महिलाओं के पूछने पर युवती ने माजरा बताया। युवती का कहना था कि मनचले ने बाइक पर पार्टी का नाम भी लिखवाया हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!