
फेसबुक की ब्लैकमेलर “हसीना के जाल में अब फंसा एलआईसी एजेंट….
: अश्लील वीडियो बनाकर मांग रही पैसे, रिश्तेदारों को भेजी वीडियो..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: फेसबुक पर ब्लेकमेलर हसीना के जाल में अब एक एलआईसी एजेंट जा फंसा। कुछ दिन पहले ही एक नाम ही दवा कंपनी का स्टेट हेड इस मुसीबत में फस गया था, ठीक वैसे ही मामले में अब ज्वालापुर के एक एलआईसी एजेंट ने पुलिस को शिकायत दी है।
युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती अंकिता शर्मा नामक एक युवती से हुई थी। वह उसके कई रिश्तेदारों की म्यूच्यूअल फ्रेंड लिस्ट में थी, इसलिए युवक को लगा कि वह एक कोई दूर की रिश्तेदार या परिचित हो सकती है। बातचीत होने पर युवती ने उसका व्हाट्सएप नंबर मांगा और एक दिन अचानक वीडियो कॉल कर दी। इसके बाद युवती ने एडिट वीडियो तैयार करते हुए युवक का अश्लील वीडियो बनाया और व्हाट्सएप पर भेज कर तुरंत अपने खाते में 5000 रुपये डलवाने के लिए कहा। इससे युवक घबरा गया और उसकी खुशामद करने लगा। इससे पहले कि युवक कोई कदम उठा पाता, युवती ने उसकी अश्लील एडिट वीडियो उसके रिश्तेदारों को फेसबुक इनबॉक्स में सेंड कर दी। अब वह मुश्किल में घिर गया और सीधे कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई।।ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
: