अपराधहरिद्वार

शातिर वाहन चोरों के दो गिरोह का भंडाफोड़, जिले भर से चुराई गई 21 बाइक बरामद..

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने पथरी थाने में किया पर्दाफाश, सीओ निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में बड़ी सफलता..

पंच👊नामा-ब्यूरो
नितिन गुड्डू, हरिद्वार ग्रामीण: बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व वाहन चोर गिरोह को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए दिए गए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद पुलिस बड़ा अभियान चला रही है, इसी कड़ी में थाना पथरी और लक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीमों ने वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्यों को 21 चोरी की बाइकों के साथ धरदबोचा है। पथरी थाने में पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

फाइल फोटो: प्रमेंद्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया लक्सर सीओ निहारिका सेमवाल के निर्देशन में पथरी थाना एसओ रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी रहमान अली, सरफराज अली व इकरार उर्फ मिर्ची को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की अन्य घटनाओं को अंजाम देना कुबूल किया, जिनकी निशानदेही पर रानीमाजरा के जंगल से चोरी की 15 दुपहिया वाहनों को बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का मुखिया इकरार उर्फ मिर्ची पर लड़ाई झगड़े के भी मुकदमे दर्ज है।आरोपी लड़कों का गैंग बनाकर मारपीट कर क्षेत्र में दहशत फैलाने का काम करता है। तीनों चोरों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया और न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

फाइल फोटो

गिरफ्तार आरोपी रहमान अली पुत्र तज्जुमल व सरफराज अली पुत्र सय्यद निवासीगण नसीरपुर कला और इकरार उर्फ मिर्जी पुत्र जमशीद निवासी बादशाहपुर थाना पथरी के रहने वाले है। पुलिस टीम में सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, एसओ पथरी रविन्द्र कुमार, एसआई नवीन सिंह चौहान, एसआई महेंद्र पुंडीर, एसआई विपिन कुमार, एसआई रोहित कुमार, कांस्टेबल मुकेश चौहान, सुखविंदर, दौलत, सुबोध, अनिल पंवार व रविदत्त शामिल रहे।
—————————————
वही दूसरी ओर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने लक्सर कोतवाली पुलिस ने पकड़े तीन वाहन चोरों के गिरोह का भी पर्दाफाश करते हुए बताया कि लक्सर एसएचओ राजीव रौथाण के नेतृत्व में लक्सर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया, पूछताछ में अन्य चोरी की घटनाओं से पर्दा उठाते हुए आरोपियों की निशानदेही पर चार अन्य बाइके भी बरामद की गई। बरामद बाइकों में लक्सर, ज्वालापुर व कनखल में मुकदमा दर्ज है जबकि दो बाइके बिना इंजन और बिना चेचिस नंबर की है। गिरफ्तार आरोपी अमीर पुत्र रिहान, सरफराज पुत्र मजनू व समीर पुत्र अफजल निवासीगण दौड़बसी थाना पथरी हरिद्वार के रहने वाले है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में एसएचओ राजीव रौथान, बाजार चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल, हेड कॉस्टेबल रियाज अली, पंचम प्रकाश, कांस्टेबल जगत सिंह, सचिन व सतपाल राणा शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!